खाने में ये पसंद करते थे सुशांत सिंह राजपूत,अभिनेता मनोज बाजपेयी ने किया खुलासा
आपको बता दें कि बॉलीवुड जगत के लिए रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने सुबह यहां बांद्रा स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली,प्रसिद्ध अभिनेता मनोज बाजपेयी ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ सोन चिड़िया में काम किया था, सुशांत की मौत की खबर से मनोज को काफी सदमा पहुंचा है, मनोज ने सुशांत को एक काबिल अभिनेता बताते हुए उनका जाना बॉलीवुड की बड़ी क्षति बताया है। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सुशांत की फेवरेट डिश क्या थी।
मनोज वाजपेयी ने कहा कि अब वह कभी अपने घर में बने मटन कढ़ी को खिलाने सुशांत को नहीं बुला पाएंगे, उन्होंने कहा, "आफ द सेट, मुझे आज भी याद है कि वह मटन कढ़ी कितना पसंद करते थ,. वह हमेशा मेरे घर में लंच या डिनर करना पसंद करते थ। . मैं यह सोच कर काफी दुखी हूं कि अब वह मेरे घर कभी अपनी फेवरेट कढ़ी खाने नहीं आ पाएंगे."
मनोज ने कहा कि सोनचिड़िया में उनके साथ बिताए गए पल मेरे आंखों के सामने आ रहे हैं. यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे।