रविवार का दिन सूर्य की उपासना का दिन माना गया है। इसीलिए इस विशेष तौर पर सूर्य की पूजा की जाती है। अगर आप कम से कम रविवार को जरुर सूर्यदेव को जल चढ़ाएं तो इसका कई गुना फल मनुष्य को प्राप्त होता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ विशेष उपाय लेकर आए हैं जो आपको रविवार को करने चाहिए और इनका फल भी आपको देखने को मिलेगा।

सुबह नहा धोकर तांबे के लोटे में जल लेकर सूर्यदेवता (Lord Sun) को अर्ध देते हुए ऊं सूर्याय नम: का जाप करें। इससे घर में कभी भी बूरी शक्तियों का वास नहीं होगा।

बरगद के पेड़ के एक पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर बिना किसी को दिखाए उसे नदी में बहा दें। मनोकामना जल्द पूरी होगी।



कहा जाता है रविवार के दिन पैसों से संबंधित कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए। आमतौर पर हम इन बातों पर ध्यान नहीं देते लेकिन कहा जाता है कि इस दिन धन से संबंधित कार्य किया जाए तो घर में दरिद्रता आती है।

दिन छिपते समय रविवार को पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन, वैभव और यश में वृद्धि होती है। नौकरी पेशा व्यक्ति की ऑफिस में स्थिति अच्छी होती है।

रविवार के दिन किसी भी चीज के बुरे फल को को दूर करने के लिए काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने का दान करने से आपके ऊपर शनिदेव की कृपा बनी रहती है।

Related News