Summer vacation: आपके ट्रिप को यादगार बनाएंगी कर्नाटक के ये खूबसूरत बीच
समर में घूमना फिरला तो लगा ही रहता है, इस मौसम मे हर किसी को ठंडे जगह पर जाना बहुत अच्छा लगता है, वैसे बात करे उडुपी की तो ये कर्नाटक का बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहां पर खूबसूरत समुद्र तट से लेकर स्मारकीय इमारतों की अद्भुत वास्तुकला अनजाने ही इसे घूमने के लिए एक बेहतरीन स्थान बनाती है। अगर आप भी इस बार साउथ में अपने समर हॉलिडे को प्लॉन कर रही हैं तो आज हम आपके कुछ जगहों के बारे में बता रहे है जो बहुत ही खूबसूरत है।
मालपे बीच
शहर से केवल 5.7 किमी दूर, मालपे बीच एक प्राकृतिक बंदरगाह और मछुआरों के मोगेवेरा लोक समुदाय के लिए घर है। यह उडुपी में सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है। अगर आप समुद्र का खूबसूरत नज़ारा देखना चाहते है तो ये बीच आपके लिए बहुत ही अच्छा है।
कौप बीच
कौप बीच की खूबसूरती देखने लायक है, यह उडुपी में यात्रा करने के लिए सबसे शानदार स्थानों में से एक है। उडुपी से लगभग 16 किमी की दूरी पर स्थित, कौप बीच जैन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, जो अब खंडहर हैं और दो हिंदू मंदिर जो देवी मरियम्मा को समर्पित हैं। अगर आप मंदिर के साथ साथ बीच का आनंद लेना चाहते है तो आप यह जरूर घूमने आये।