गर्मियां शुरू हो गई हैं और तापमान भी बढ़ने लगा है। अगर देखा जाए तो इस मौसम में शरीर में कई समस्याएं आती हैं जैसे डिहाइड्रेशन, सनबर्न, रैशेज आदि, लेकिन इन सबसे पहले जिस समस्या के कारण हम परेशान होने लगते हैं वो है तन की दुर्गंध की समस्या। कई लोगों में ये समस्या होती है।


तन की दुर्गंध के कारण बहुत से लोग परेशान रहते हैं और तरह-तरह के डियोड्रंट या पाउडर अपनाते हैं, लेकिन ये समस्या ठीक नहीं होती। कई बार तो ये बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और पैरों, प्राइवेट पार्ट, अंडरआर्म्स, कान, नाभी, एनस, प्यूबिक हेयर, स्कैल्प आदि से भी आने लगती है।

आप समस्या के इतने बढ़ने का इंतज़ार न करें और कुछ तरीकों को आजमाकर आप इनसे छुटकारा पाएं।

सामग्री-

1/2 कप धनिया
1/2 कप पुदीना
काला नमक
नींबू
पानी (जरूरत के अनुसार)

नींबू का रस निकालकर सभी चीज़ों को एक साथ ब्लेंड कर लें और इन्हें रोज़ाना अपनी डाइट में शामिल करें। ये ड्रिंक आपके तन की दुर्गंध की समस्या को काफी हद तक कम कर सकती है।

Related News