लाइफस्टाइल डेस्क: गर्मी का मौसम आ गया है ऐसे में इस मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है जिसके लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना हर कोई पसंद करता है जिससे आपकी स्किन धुप से बची रह सके गर्मियों में ये प्रोडेक्ट सबसे मस्ट होता है जिसे ज्यादातर लड़कियां इस्तेमाल करना पसंद करती हैपर इसे खरीदते समय स्किनटोन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है वरना त्वचा संबंधी परेशानी भी हो सकती है इसलिए आज हम आपकों कुछ जरूरी बातों के बारे में बताएंगे आइए जानते है


अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप मिनरल सनस्क्रीन इस्तेमाल करें जो अच्छी होती है दरअसल, इसमें जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड मौजूद है, जिसकी वजह से ये सन की हार्मफुल रेज से बचाव करता है यहीं नहीं ये ऑइली या बहुत ज्यादा क्रीमी नहीं है जिसकी वजह से ये ऑयली स्किन को धूप से बचाव करती हैअगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप मिनरल या केमिकल सनस्क्रीन इस्तेमा्रल कर सकते हैं वैसे भी इस तरह की स्किन टोन पर मिनरल सनस्क्रीन इस्तेमाल करने से ही असर दिखाना शुरू हो जाता है, वहीं केमिकल सनस्क्रीन को बाहर जाने से करीब तीस मिनट पहले यूज करें वैसे आपकों बतादें की ड्राई स्किन पर रिंकल्स जल्दी जा जाते हैं ऐसे में सहीं सनस्क्रीन का चुनाव करना बेहद जरूरी है


इसी तरह अगर आपकी स्किन ससेंटिव है तो आप किसी भी प्रॉडक्ट को चुनते समय सावधानी बरते क्योंकि ऐसा न करना से त्वचा से जुड़ी परेशानी हो सकती है आपके लिए मिनरल सनस्क्रीन बेस्ट ऑप्शन होता है

Related News