Summer Plants: ये पौधें ज़रूर लगाएं अपने आँगन में, और देखें फायदें
एलोवेरा – एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है. ये घर के वातावरण को ठंडा रखता है. ये पौधा हवा को शुद्ध करता है. इसके अलावा स्वास्थ्य के लिए भी एलोवेरा काफी फायदेमंद है.
गोल्डन पोथोस – ये पौधा बहुत ही शानदार है. ये हवा को शुद्ध करता है. ये पौधा गर्मियों में घर को ठंडा रखता है. इसे आप सीलिंग पर लटका सकते हैं. इसके अलावा आप इसे किताबें रखने की जगह पर भी रख सकते हैं.
पोर्टुलाका – इसे गुल-ए-शमा और मोस रोज भी कहा जाता है. ये कई रंगों में होता है. इसकी आप कटिंग लगा सकते हैं. इस कटिंग को आप प्लास्टिक के कप में मिट्टी भरकर लगा सकते हैं. पानी डालकर पौधे को ऐसी जगह रखें कि इसपर सीधी धूप न लगे. एक महीने बाद आप इसे गमले में लगा सकते हैं.
बेला – बेला को जैस्मिन भी कहा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि बेला बारिश के मौसम में होता है. इसके फूल बेहद सुंदर और खुशबूदार होते हैं.