समर में अपने लुक को इन शार्ट ड्रेस से बनाए कूल
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपने स्टाइल को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगी हैै जिससे वह खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ सके ऐसे में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है लेकिन इस मौसम में पसीने से लेकर घमौरियां और टैनिंग की समस्या से हर लडक़ी परेशान रहती है जिससे बचने के लिए लड़कियां सबसे पहले अपने पहनावे में बदलाव करना पसंद करती है ऐसे में इस समय फ्लोरल प्रिंट से लेकर शॉट्र्स, कैपरी लुक लड़कियों को बेहद पसंद आ रहा है अगर आप भी इस मौसम में इन समस्याओं से बचे रहने के साथ थोड़ा हॉट लुक चाहते है तो इन्हे कैरी करें आइए जानते है.
इस समय लड़कियों में कैपरी ऑउट ऑफ ट्रेंड बेहद देखा जा रहा है, आप अंब्रेला टॉप के साथ प्लेन कैपरी कैरी करें जो कॉलेज जाने वालीं लड़कियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन होता है, वहीं इसमें डेनिम लुक दिया जाए और लॉन्ग टॉप के साथ कैरी करेंगे तो आप और भी ज्याद स्टाइलिश नजर आएंगेइस समय लाइट कलर में हाफ जंपसूट बेहद ज्याद टै्रंड में बने हुए है, इसमे अगर आप स्पोर्टी लुक चाहते है तो आप शूज पहनें इसके अलावा जंपसूट पर कट शोल्डर आपके लुक को ग्लैमरस बनाता है वैसे भी इन दिनों मार्केट में हाफ जंपसूट कई वैरायटी भी उपलब्ध है
इसके अलावा आप इस मौसम में कॉटन गाउन भी कैरी कर सकते है जो बेहद आरामदायक होते है, सबसे खास बात इन्हे कैरी करने से गर्मियों में पैरों पर टैनिंग का खतरा दूर हो जाता है इस मौसम में वैसे भी प्रिंटेड गाउन अच्छा लुक देते हैं अगर आपकी हाइट कम है तो फिर ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा