summer fashion : गर्मी में दिखना है स्टाइलिश तो नेहा कक्कड़ के इन लुक्स से लें आईडियाज
कई सुपरहिट सॉन्ग को अपनी आवाज दे चुकी नेहा कक्कड़ की सिर्फ गायकी के ही लोग दीवाने नहीं हैं, बल्कि उनका स्टाइलिंग सेंस भी उतना ही इंस्पिरेशनल है। अगर आप समर्स में अपने वार्डरोब को अपडेट करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में नेहा कक्कड़ के लुक्स से आईडियाज लिए जा सकते हैं। नेहा कक्कड़ के ऐसे कई स्टाइल हैं, जो समर परफेक्ट हैं।
इस लुक में नेहा का स्टाइल बेहद ही कूल और स्टाइलिश नजर आ रहा है। इस लुक में नेहा ने ऑफ शोल्डर ऑरेंज क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट को पेयर किया है। फ्रंट ब्रेड और स्नीकर्स उनके लुक को बेहद खास बना रहे हैं।
समर्स में फ्लोरल प्रिंट को काफी पसंद किया जाता है। नेहा कक्कड़ ने भी इस प्रिंट को अपने समर वार्डरोब का हिस्सा बनाया है। उन्होंने ट्यूब स्टाइल ब्लू फ्लोरल मैक्सी ड्रेस को कैरी किया है। मैक्सी ड्रेस में स्लिट लुक और शीयर केप उनके लुक को खास बना रहा है।