फैशन की दौर में रहना हो सबसे आगे तो अपने साड़ी के साथ पहने ऐसे डिजाइन वाले ब्लाउज
Third party image reference
शादी में अगर ऑउटफिट लेने की बात आती है तो हम सबसे साड़ी का ख्याल आता है। पार्टी हो या घर का कोई फंक्शन सभी जगह साड़ियों का अपना ही महत्व है। साड़ी आपके लुक को पूरा नहीं करती इसके साथ एक खूबसूरत ब्लाउज आपके सिंपल साड़ी को भी ग्लैमरस बन देता है। बिना ब्लाउज के किसी भी साड़ी पर लुक नहीं आता। तो चलिए आज हम आपको बताते है की पार्टी या फंक्शन में आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए किस तरह के ब्लाउज कैरी करें।
Third party image reference
इस तरह के डिज़ाइन ब्लाउज़ वेडिंग के लिए सही है ये आपको देगा काफी हटके लुक देता है। कोई ये ब्लाउज़ पार्टी हो या शादी हर तरह के सीजन के लिए बेस्ट है। इस तरह के ब्लाउज़ आप लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती है।
Third party image reference
Third party image reference
ब्लू कलर का ब्लाउज बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश है। यह किसी भी सिंपल साड़ी के साथ आप इसे पहन सकती है,ये ब्लाउज़ बहुत ही अलग लुक देगा आपकी साड़ी को। यह हर किसी साड़ी पर मैच हो जायेगा। इसे आप लहंगे के साथ पहन सकती है।
Third party image reference