Sports News: मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली के टिप्स देने के बाद जो रूट का लिया विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क। मोहम्मद सिराज ने गुरुवार को मैनचेस्टर में तीसरे एकदिवसीय मैच में 4 गेंदों में दो बड़े विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को झकझोर रख दिया । दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह पर खेलने का मौका मिला है उन्होंने इस मैच के दौरान पहला विकेट जॉनी बेयरस्टो का लिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लेग साइड में गेंद खेलने की कोशिश की, लेकिन मिड-ऑफ पर श्रेयस अय्यर को कैच दे बैठे। दूसरा विकेट इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट का आया दोनों ही बल्लेबाज डक पर आउट हुए।
सिराज के एक ही ओवर में दो विकेट लेने में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की भूमिका काफी अहम रही। रूट का कैच सेकेंड स्लिप में रोहित शर्मा ने पकड़ा। जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद उन्होंने सिराज से बात की। इसके तुरंत बाद रूट पवेलियन लौट गए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
मैनचेस्टर में खेले जाने वाली वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। अब जो टीम तीसरा मैच जीतेगी वह सीरीज को अपने नाम कर लेगी। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत हुई थी और दूसरे मैच के दौरान इंग्लैंड व 100 रनों से जीत मिली। सीरीज के तीनों मैचों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता। तीनों मैचों में ही उन्होंने पहले गेंदबाजी को चुना।