Sports News: अमेरिका का सपना टूटा, नेदरलैंड्स और जिम्बाब्वे ने कटाया विश्व कप का टिकट !
स्पोर्ट्स डेस्क। इस साल ऑस्ट्रेलिया में वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी 16 टीमों का चयन हो गया है। जिम्बाब्वे की टीम पिछले साल विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई थी, जबकि नेदरलैंड्स लगातार दूसरी बार विश्व कप का हिस्सा बनेगी। जिम्बाब्वे में हो रहे क्वालिफायर मुकाबलों में मेजबान जिम्बाब्वे और नेदरलैंड्स ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही दोनों टीमें इस साल होने वाले विश्व कप का टिकट कटाने में सफल रहीं। नेदरलैंड्स की जीत के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में जगह बनाने का सपना साकार होने से पहले ही टूट गया।
* वर्ल्ड कप में खेलेंगी ये 16 टीमें :
जिम्बाब्वे और नेदरलैंड्स की एंट्री के साथ ही विश्व कप के लिए सभी 16 टीमों के नाम फिक्स हो गए हैं। रैंकिंग में शीर्ष 8 पर रही इंग्लैंड, भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, को सीधे एंट्री मिली, जबकि पिछले साल सुपर-12 तक पहुंचने वाली वेस्टइंडीज, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, नामीबिया को भी इसमें जगह मिली. इनके अलावा आयरलैंड और यूएई को क्वालिफायर से जगह मिली थी, जबकि इस बार नेदरलैंड्स और जिम्बाब्वे भी इसका हिस्सा बन चुकी हैं।
* जिम्बाब्वे को पापुआ न्यू गिनी से मिली जोरदार टक्कर :
जिम्बाब्वे के बुलावायो में शुक्रवार 15 जुलाई को क्वालिफायर के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए. पहले सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे का सामना पापुआ न्यू गिनी से हुआ, जो पिछले साल के विश्व कप का हिस्सा थी। जिम्बाब्वे की इस 27 रन की जीत में स्टार पेसर ब्लेसिंग मुजरबानी का 4 ओवरों में 24 रन पर 2 विकेट का सबसे अहम रोल रहा। इस मैच के दौरान जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए. टीम के लिए वेसली मडवीयर ने 29 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि आखिर में मिल्टन शुम्बा (29 रन, 14 गेंद) और शॉन विलियम्स (22 रन, 11 गेंद) ने ताबड़तोड़ रन ठोके. जवाब में टोनी यूरा की 35 गेंदों में 66 रनों की जोरदार पारी के बावजूद भी टीम सिर्फ 172 रन ही बना सकी।
* अमेरिका का पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का सपना टूटा :
पिछले साल वर्ल्ड कप में पहुंची नेदरलैंड्स की ओर से बैस डिलीड सबसे बड़े स्टार साबित हुए. उन्होंने पहले 2 विकेट हासिल किए और फिर 139 में से 91 रन अकेले कूट दिए। दूसरे सेमीफाइनल में नेदरलैंड्स ने अमेरिका को पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने से रोक दिया. नेदरलैंड्स ने अमेरिका को सिर्फ 138 रनों पर रोका और फिर 3 विकेट खोकर ही 19 ओवरों में ये लक्ष्य हासिल कर लिया।