इंटरनेट डेस्क। आजकल अपने बिजी शेड्यूल में से थोरा वक़्त निकाल कर सोनम कपूर अपने पति आंनद अहूजा के साथ इंजॉय करती हुई नज़र आ ही जाती है। सोनम हमेशा से आपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चे में रहती है।

आजकल सोनम की ड्रेसिंग स्टाइल लड़कियों के लिए फैशन आइकॉन बन चूका है हर कोई सोनम की फैशन के दीवाने है। हल ही में स्नीकर्स शॉप की ओपनिंग के लिए सोनम और आंनद अहूजा मुंबई स्पॉट हुई, जहां इस कपल का खूबसूरत लुक देखने को मिला।

इस दौरान सोनम कपूर ने ब्लू डैनिम शर्ट के साथ ग्रे डिस्ट्रेस जींस पहनी और चंकी सिल्वर कलर के ओवरसाइज ईयररिंग्स पहनें जो उनके वैस्टर्न लुक को यूनिक लुक दे रहे थे। वहीं सोनम ने खूबसूरत हेयरस्टाइल से अपने आपको फिनिशिंग लुक दिया। इसी के साथ उन्होंने ब्लैक बैग कैरी किया। आज से पहले सोनम का ऐसा वेस्टर्न लुक देखने को नहीं मिला था।

वहीं आनंद ने लाइट ब्राउन टी-शर्ट के साथ ट्राउजर पहना और ब्लू अनबटन शर्ट के साथ अपने आपको चंकी लुक दिया। सोनम और आनंद को बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल में से एक माना जाता है जो हर बार अपने लुक के साथ नया एक्सपेरिमेंट किए नजर आ ही जाते हैं।

Related News