सोनम कपूर के इसी स्टाईलिश अंदाज के दीवाने है सभी, देखें तस्वीरें
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
एक्ट्रेस सोनम कपूर को बॉलीवुड का फैशन दीवा कहा जाता है। और क्यों न जाए किसी पार्टी, फैमिली फंक्शन, एयरपोर्ट, वह आपको हर जगह स्टाइलिश अवतार में नजर आती हैं। हमेशा से सोनम अपने फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करते नज़र आती है। हाल ही में सोनम कपूर ने अपने इंस्टा अकाउंट से सोनम की एक फोटो शेयर की है। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
फोटो में सोनम ने ओवर साइज मेजंटा रंग का कुर्ता पहना हुआ है। इस कुर्ते को कलोल दत्ता ने डिजाइन किया है। इस ओवर साइज कुर्ते के साथ सोनम ने बैगी पैंट पहना था। माकुइप की बात करे तो सोनम ने इस ड्रेस के साथ रेड कलर की बिंदी लगाई है,जो बहुत ही खास लग रहा है।
कुछ दिन पहले सोनम कपूर ने व्हाइट ड्रेस में फोटोशूट करवाया था। सोनम की स्टाइलिश ड्रेस को राहुल मिश्रा ने तैयार किया था साथ ही उसी ड्रेस के मैच से व्हाइट जैकेट सोनम कपूर पर बहुत ही अच्छा लग रहा था।