दोस्तों, आपको बता दें कि धन को अच्छे कार्यों में व्यय करने से घर में आर्थिक समृद्धि बनी रहती है। लेकिन कभी-कभी वास्तु और ग्रहों का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव होता है। बता दें कि अधिकांश लोग अपनी मेहनत की कमाई से अर्जित धन तिजोरी में ही रखते हैं। इस स्टोरी में हम आपको तिजोरी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका अनुसरण कर आप अधिक धनवान बन सकते हैं।

- तिजारी को कमरे में इस तरह से रखें कि जब भी आप अलमारी खोलें उसका दरवाजा हमेशा उत्तर दिशा में ही खुले। इस बात का सदा ध्यान रहे कि शयन कक्ष में रखी तिजोरी का दरवाजा दक्षिण दिशा में नहीं खुलना चाहिए। अन्यथा तिजोरी में रखा धन चोरी हो सकता है।

- तिजोरी के अंदर हमेशा लाल रंग का कपड़ा बिछाना चाहिए। इस लाल कपड़े को प्रत्येक वर्ष दिपावली के दिन बदलकर पुन: नया वस्त्र बिछा देना चाहिए।

- तिजोरी में बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र लगाएं, जिन पर दो हाथी अपनी सूंड़ से जल डाल रहे हों।

- तिजोरी में रखा हुआ धन अथवा आभूषण इधर-उधर बिखरे हुए नहीं होने चाहिए। तिजोरी में कभी गंदगी नहीं होनी चाहिए।

- तिजोरी अथवा अलमारी में लॉकर बना हो तो किसी भी परिस्थिति में अलमारी अथवा तिजोरी को पैर से स्पर्श नहीं करें।

Related News