Skin careTips: बेदाग त्वचा के साथ निखार पाने के लिए तुलसी से बने ये फेस मास्क एक बार जरूर आजमाएं
तुलसी का पौधा लगभग हर घर में होता है क्योकि हिंदी धर्म में इसे शुभ मानते है और इसकी पूजा करते है लेकिन इसके आयुर्वेदिक गुणों से आप बखूबी परिचित भी होंगे लेकिन क्या आपने कभी तुलसी से फेस मास्क बनाकर देखा है। अगर नहीं तो इसे एक बार जरूर आज़माकर देखें और त्वचा में जादुई-सा फर्क महसूस करें।
एक्ने-फ्री त्वचा के लिए तुलसी मास्क का इस्तेमाल करें। इसमें तुलसी के साथ नीम की पत्तियों का पेस्ट मिलाकर लगाएं। इससे दाग-धब्बों से राहत मिल सकेगी। इस मास्क के प्रयोग के बाद तुरंत धूप में न निकलें।
सामग्री
तुलसी के 15-20 पत्ते, 15-20 नीम के पत्ते, कुछ बूंद नींबू का रस
विधि
ब्लेंडर में दोनों पत्तियों को डालकर पेस्ट बना लें। ज़रूरत होने पर थोड़ा-सा पानी मिलाएं। बोल में निकालें और नींबू का रस मिलाएं।
इस गाढ़े पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। इसे लगाकर कम से कम 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
अच्छी तरह सूख जाने के बाद पानी से धो दें। हलके हाथों से टॉवल से पोछें। इसे सप्ताह में एक बार लगाएं।
फायदा : इसके इस्तेमाल से न केवल त्वचा में निखार आता है, बल्कि दाग-धब्बे भी दूर हो जाते हैं, साथ ही आपको ताज़गी का भी एहसास देता है। वहीं नीम भी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, यह जवां रखने के साथ आपको एक्ने से भी बचाता है।