साफ-सुथरी, बेदाग और निखरी त्वचा ही असली खूबसूरती को बयां करती हैं। ऐसी खूबसूरती पाना कौन नहीं चाहता, लेकिन जब कई तरह के जतन करने के बाद त्वचा के दाग धब्बे नहीं जाते तब, सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है। यदि आपके साथ भी यही समस्या है, तो अब फिक्र छोड़ दीजिए,आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताते है जिनसे आपकी त्वचा खूबसूरत और बेदाग बनी रहेगी तो चलिए जानते है इन घरेलू नुस्खों के बारे में |

स्ट्रॉबेरी: स्ट्रॉबेरी में विटामिन सी, फाइबरम एंटी आक्सीडेंट तत्व होते है जो त्वचा के दाग धब्बे को दूर करने में बहुत मददगार होते है पके स्ट्रॉबेरी को पीस कर उसका पैक चेहरे पर लगा ले इससे आपकी ऑइली स्किन की चिपचिपाहट दूर हो जाएगी और एक्ने से भी बचाव होगा |


आम: पके आम में बीटा कैरोटीन नामक पोषक तत्व पाया जाता है ये त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमदं होता है पके आम के गूदे में एक टेबलस्पून छनि मिलाकर उसे अपने चेहरे पर लगाए इससे आपकी स्किन बेदाग और कोमल बनी रहेगी |

केले : केले में विटामिंस, एंटी आक्सीडेंट, फाइबर तत्व होते है ये त्वचा के दाग धब्बे को दूर करने में बहुत मददगार होते है केले के पेस्ट में ग्लिसरीन मिला ले और इसको अपने चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दे इसके बाद ठंडे पानी से धो ले इससे आपकी त्वचा कोमल बनी रहेगी |

Related News