Skin Care Tips: फाइन लाइन्स की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए सोने से पहले रोज करें ये काम !
आज के समय में अधिकतर लोग स्किन से जुड़ी समस्या से परेशान रहते है। स्किन पर होने वाली फाइन लाइन्स और रिंकल्स की समस्या अब समय से पहले तंग करने लगी हैं. स्किन पर रिंकल्स या फाइन लाइन की प्रॉब्लम के दौरान दिन के साथ-साथ नाइट स्किन केयर रूटीन भी फॉलो किया जाना चाहिए। अगर आप भी स्किन पर फाइन लाइन्स की समस्या से परेशान है तो इस लेख को जरूर पढ़े। क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कुछ ऐसे चीजों के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप इस समस्या से राहत पा सकते है। आइए जानते है इनके बारे में विस्तार से -
* टोनर का करें इस्तेमाल :
चेहरे को धोने के बाद ऐसे ही सो जाने से वह ड्राई भी हो सकता है. स्किन पर सोने से पहले टोनर का इस्तेमाल जरूर करें. मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन आप घर पर एलोवेरा जेल, राइस वाटर व अन्य चीजों से टोनर बना सकते हैं।
* सोने से पहले मॉइस्चराइजर का जरूर करे इस्तेमाल :
कई बार लोग सोने से पहले चेहरे को धोकर ऐसे ही सो जाते हैं, लेकिन ये तरीका फायदे के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है. चेहरे को धोने और टोनर के इस्तेमाल के बाद स्किन को मॉइस्चराइजर से लॉक करना न भूलें. ये तरीका स्किन को रातभर में हील करने में मदद करता है।
* स्किन को करें डीप क्लीन :
आप भले ही दिन में दो से तीन बार चेहरा धो चुके हो, लेकिन रात में सोने से पहले इसकी डीप क्लीनिंग बहुत जरूरी है. इसके लिए फेस वॉश लें और एक से डेढ़ मिनट तक चेहरे को रब करें. इससे चेहरे पर जमी गंदगी दूर होगी।
* फेस सीरम का करें इस्तेमाल :
स्किन केयर में कई मॉर्डन ट्रिक्स आजमाई जा रही हैं, जिनमें से एक फेस सीरम का यूज करना भी है. फेस सीरम ऑनलाइन या मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे. इनसे स्किन की नाइट में केयर करके उसे ग्लोइंग और हेल्दी बनाया जा सकता है।