Skin Care Tips: ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए घर पर बनाए ये होममेड फेस पैक !
इंटरनेट डेस्क. आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा खूबसूरत और ग्लोइंग दिखे। वर्तमान समय में धूल धूल और प्रदूषण की वजह से हमारी त्वचा पर कई तरह की समस्याएं होने लगती है जिसके कारण त्वचा पर मुंहासे और टैनिंग जैसी समस्या होने लगती है। इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट और उपाय अपनाते हैं। यदि आप भी ग्लोइंग त्वचा पाना चाहते हैं तो आप इन केमिकल युक्त प्रोडक्ट की बजाए होममेड फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते। यह फेस पैक आपकी त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाने का काम करता है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि आप कौन-कौन से होममेड फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में -
* दही और बेसन के फेस पैक का करें इस्तेमाल :
ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए आप घर पर बने दही और बेसन के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं इस रिश्ते को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच बेसन और दो चम्मच दही ले दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद इस तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद त्वचा को सदा पानी से धो लें। यह फेस पैक आपकी त्वचा से गंदगी को हटाने में मदद करता है और आपकी रंगत में सुधार लाता है।
* मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का करें इस्तेमाल :
आप हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते है। इस फेसपैक को बनाने के लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर ले और इसमें दो चम्मच बेसन और दो चम्मच दही मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें मिक्स करने के बाद तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और इसे कुछ देर के लिए लगा हुआ छोड़ दें इसके बाद चेहरे को सादा पानी से अच्छी तरह धो लें।
* नींबू और बेसन का फेस पैक :
बुलंद तो जापानी के लिए आप घर पर बेसन और नींबू का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं इस फेस पर को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच बेसन ले अब इसमें आधा चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इस फैसले को चेहरे पर कुछ समय के लिए लगा हुआ छोड़ दें इसके बाद चेहरे को सादा पानी से धो लें। इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी त्वचा से टैनिंग की समस्या दूर करने में मदद मिलती है।
* तुलसी और पुदीने के फेस पैक का करें इस्तेमाल :
पुदीना और तुलसी से बने फेस पैक को भी आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको तुलसी और पुदीने के पत्तों को पीसकर पेस्ट बनाना होगा और इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद त्वचा को हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह फेस पैक हमारे ब्लड सरकुलेशन को ठीक करता है और त्वचा से झुर्रियों की समस्या को दूर करने में मदद करता है।