घर में सबसे अलग है नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता ,पैसे कमाने से ज्यादा इस काम पर करती है फोकस
श्लोका मेहता की शादी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी से 9 मार्च 2019 को हुई थी। श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की बचपन से ही दोस्ती है। अंबानी फैमिली में हुई इस शादी में देश-विदेश की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं। श्लोका मेहता देश के दिग्गज हीरा कारोबारी रशेल मेहता की बेटी हैं।
11 जुलाई 1990 को जन्मी श्लोका मेहता 2014 से रोजी ब्लू फाउंडेशन के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे ConnectFor की को-फाउंडर भी हैं। यह एक एनजीओ (NGO) है।
आपको बता दे पूरा परिवार बिज़नेस की और रहता है तो करीब 3 साल पहले अंग्रेजी बिजनेस डेली मिंट से बातचीत में श्लोका मेहता ने बताया था कि बिजनेस फैमिली से आने के बाद भी उनका फोकस पैसे कमाने से ज्यादा सोशल वर्क पर था। श्लोका मेहता ने जब अपने दादाजी अरुणकुमार रमनिकलाल मेहता से फाउंडेशन से जुड़ने ही बात बताई तो उन्होंने कहा था कि तुम इस फाउंडेशन से जुड़कर मानसिक संतुष्टि तो हासिल कर सकती हो, लेकिन बहुत कमाई की उम्मीद मत करना।