pc: tv9hindi

देश में करोड़ों लोगों का SBI में अकाउंट है और अब महंगाई की मार से जूझ रही जनता को एक झटका लगा है। SBI की एक सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको 75 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। नए चार्जेस 1 अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार बैंक के कुछ चुनिंदा एटीएम कम डेबिट कार्ड के लिए अब 75 रुपए अधिक तक एनुअल मेंटिनेंस चार्ज देना होगा। इसके लिए एसबीआई ने नोटिफिकेशन जारी किया है और क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टेक्टलेस डेबिट कार्ड के साथ-साथ गोल्ड, युवा, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड जैसे इमेज कार्ड और प्लेटिनम डेबिट कार्ड एवं प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के चार्जेस अब बढ़ गए हैं।


आपको जानकारी के लिए बता दें कि क्लासिक, सिल्वर, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड, ग्लोबल के लिए पहले 125 रुपए+जीएसटी चार्ज लगता था, अब 1 अप्रैल 2024 के बाद ये 200 रुपए+जीएसटी लगेगा।

वहीं युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माई कार्ड आदि के लिए पहले 175 रुपए + जीएसटी चार्ज देना होता था। वहीं अब 250 रुपए + जीएसटी देना होगा।

प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए आपको पहले 250 रुपए + जीएसटी का भुगतान करना होता था अब ये चार्ज 325 रुपए + जीएसटी होगा।

प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए425 रुपए + जीएसटी का एनुअल मेंटिनेंस चार्ज देना होगा, पहले ये 350 रुपए + जीएसटी था।

Related News