सरकारी नौकरी वाले हों अथवा प्राइवेट कर्मचारी, सभी के मन में अक्सर यही सवाल उठता है कि ऐसा कौन सा निवेश करें ताकि कम समय में ही मोटी रकम में बदल लें।
अगर आप भविष्य के लिए कुछ ही सालों में एक करोड़ रूपए के आस-पास फंड जुटाना चाहते हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ें। इस स्टोरी में हम बताने जा रहे हैं कि आप कितने पैसों का कहां निवेश कर कुछ ही वर्षों में 1 करोड़ रूपए जुटा सकते हैं।

जानिए कहां करें निवेश?
बता दें कि म्युचुअल फंड में निवेश करना जोखिम भरा होता है, लेकिन यह निवेश के परंपरागत विकल्पों की तुलना में लंबी अवधि में सबसे बेहतर रिटर्न देता है। ऐसे लोग जो जोखिम उठाकर अपने निवेश से कम समय में ही बड़ा फंड जहुटाना चाहते हैं तो म्युचुअल फंड में निवेश करना बेहतर होगा। सैलरी के बढ़ने के साथ ही आपको अपने निवेश में भी इजाफा करते रहना चाहिए। बेहतर होगा कि आप इसके लिए पहले एक लक्ष्य तय कर लें और उसके अनुसार निवेश की शुरुआत करें।

कितने निवेश से बन जाएंगे करोड़पति?


यदि आप हर रोज 291 रुपए की बचत कर सकते हैं, तो 20 साल में आप करोड़पति बन जाएंगे। हम मानकर चलते हैं कि आपको 13 फीसद का औसत रिटर्न अपने इक्विटी म्युचुअल फंड के रिटर्न पर सालाना मिलता है।

Related News