Salt Vastu Tips: इन तीन दिनों को छोड़कर घर में जरूर लगाएं नमक के पानी का पोछा, घर में सुख -समृद्धि होगी
नमक का हमारे जीवन में काफी महत्व है, नमक का इस्तेमाल खाने में किया जाता है, लेकिन खाने के साथ ही वास्तु शास्त्र में भी नमक को बेहद उपयोगी माना गया है। नमक से खई समस्याओं का हल हो सकता है, और घर में सुख -समृद्धि आती है। आज हम आपको नमक से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं।
वास्तु के मुताबिक, घर में नमक का पोछा लगाना चाहिए, हफ्ते में दो बार घर में नमक का पोछा जरूर लगाएं , इससे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा का विनाश हो जाएगा और पॉजिटिविटी का संचार होगा।
अगर आपके घर में मेड आती है तो ऐसे में आप पानी की बाल्टी में छुपके से नमक डाल दें, इस बात का ध्यान रखें कि नमक का पोछा रविवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन न लगाएं।