Shah Rukh Khan के सामने फूट-फूटकर रोईं Saira Bano, दिलीप कुमार के बेहद करीब रहे है शाहरुख खान
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक का सिलसिला जारी है, ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उधव ठाकरे से लेकर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे, पति के निधन से बिखरीं सायरा बानो का सभी ने ढांढस बंधाया।
बात करे शाहरुख खान की तो उन्हें देखकर सायरा बिलख-बिलख के रोने लगीं, शाहरुख भी उनके बगल ही जमीन पर बैठ गए और सायरा को उन्होंने कंधे का सहारा दिया.,सायरा बानो को इस हाल में देखकर शाहरुख खान भी इमोशनल हो गए, शाहरुख ने एक बेटे की तरह ही सायरा को संभाला।
बता दें, शाहरुख खान दिलीप कुमार के बेहद करीब थे, समय-समय पर वो उनसे मिलने भी जाया करते थे। करण जौहर, रणबीर कपूर, अनुपम खेर, धर्मेंद्र, जैसे कई और कलाकार भी सायरा और दिलीप कुमार के आवास पर पहुंचे और दिलीप कुमार के निधन पर दुख जाहिर किया। शरद पवार, आदित्य ठाकरे जैसे कई बड़े नेता भी आवास पर पहुंचे।