ड्रेसिंग स्टाइल के मामले में सचिन पायलट हैं सबसे स्टाइलिश राजनेता
सचिन पायलट की गिनती प्रदेश के दिग्गज नेताओं में की जाती हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी रहे राजेश पायलट के बेटे सचिन ने बहुत ही कम समय में देश में अपना नाम कमाया। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट एक युवा नेता होने के साथ साथ अपने बेहतर काम की वजह से वे जनता के पसंदीदा नेता बने हुए हैं।
सचिन पायलट सबसे स्टाइलिश राजनेता हैं। इनके ड्रेसिंग स्टाइल की बात करे तो इस मामले में ये बाकी सभी युवा नेता को टक्कर देते है। सचिन ऐसे नेता है जो फॉर्मल कपड़े जीन्स और टी-शर्ट पहनते है।
राजनीती कायर्क्रम के दौरान पारंपरिक कुर्ता पायजामे में नज़र आते है। हमेशा से सचिन सिंपल वाइट कुर्ता में नज़र आते है। सिंपल दिखने वाले नेता सचिन को घड़ी का बहुत सौख है। हमेशा आपको उनके हैट में अलग अलग घड़ी नज़र आएंगे।