ड्रग्स देने पर बोलीं Riya Chakraborty, सुशांत मारिजुआना पीता था लगातार पीता था
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स के देने के सवाल पर अपनी बात रखी है, उन्होंने जब रिया से पूछा गया कि क्या आपने गोवा के रेस्टोरेंट के मालिक गौरव आर्य से संपर्क किया था जिनका ड्रग्स से संबंध है, रिया चक्रवर्ती ने कहा कि गौरव आर्य को जानती हैं लेकिन उनका ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं था।
जब उनसे पूछा गया कि जया नाम की एक शख्स से आपकी फोन की जानकारी मिली थी कि आप उनके चाय में कुछ मिलाती थीं,रिया ने कहा कि वह मिलाना नहीं चाहती थीं, लेकिन जया, सुशांत की दोस्त थीं, सुशांत ने जया से कोई वैकल्पिक उपाय के लिए पूछा था, यह बात उनके फोन पर की गई थी, बाद में सुशांत ने ही उनको कहा कि वो चाय में डालें।
एक अन्य सवाल में जब उनसे पूछा गया कि एक चैट में यह देखा गया जिसमें सामने से जवाब आया कि स्टॉक इज ओवर, ये क्या था, रिया ने इसके जवाब में कहा, "मुझे किसी के ना रहने पर ऐसी बात करनी पड़ रही है, यह अच्छा नहीं लगता, लेकिन हां, सुशांत मारिजुआना पीते थे, लगातार पीते थे। इसके लिए मैं उन्हें रोकती थी, बस यही एक ऐसी जगह थी जिसमें मैं सुशांत को कंट्रोल करना चाहती थी।