हमारे अपर लिप्स बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव होते हैं और बार-बार वैक्सिंग या थ्रेंडिंग के कारण इनमें जल्दी झुर्रियां पड़ने लगती हैं। यकीनन अपर लिप के बाल अगर दिखते हैं तो ये अच्छे नहीं लगते और कई लोगों के बालों की ग्रोथ इतनी ज्यादा होती है कि उन्हें इसे वैक्स करवाना ही पड़ता है, तो चलिए आपको बताते हैं कुछ आसान हैक्स-

1. हल्दी और दूध से हटाएं अपर लिप्स के बाल-
ये तरीका पहली बार में ही बहुत साफ रिजल्ट नहीं देगा, लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल लगातार करते रहेंगे तो ये धीरे-धीरे बालों को कम कर देगा।

1 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच दूध को एक छोटे बर्तन में मिक्स करें।
अब इसे अपनी उंगलियों की मदद से अपने अपर लिप्स पर लगाएं। ध्यान रहे कि ये थोड़ा जलेगा क्योंकि इसमें हल्दी है और अगर आपको हल्दी सूट नहीं करती तो इसे बिलकुल इस्तेमाल न करें।

अब 20 मिनट बाद इसे हल्के हाथों से रब करें। जहां भी आपकी हेयर ग्रोथ हो रही हो उसके उल्टे डायरेक्शन में रब करें। ये तब तक करना है जब तक सूखा हुआ पेस्ट ठीक से हट नहीं जाता। अब इस एरिया को ठंडे पानी से साफ कर दें।

Related News