माउथवॉश से दांत की जगह स्किन और बालों की कई परेशानियों को भी करें दूर
क्या आप जानती हैं कि आपकी सांसों को फ्रेशनेस देने वाला माउवॉश आपकी ब्यूटी से जुड़ी कई परेशानियों को खत्म कर सकता है, इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक प्रोपर्टीज़ स्किन और बालों से जुड़ी परेशानियों खत्म करने में असरदार होती हैं, तो आज ही इसे अपने घर लाएं और फ्रेशनेस के पाने के साथ ब्यूटी प्रॉब्लम्स को दूर भगाएंगे।
डैंड्रफ को करे खत्म:इसमें मौजूद एंटी-फंगल प्रोपर्टीज़ डैंड्रफ को बढ़ावा देने वाले इस्ट को बढ़ने से रोकता है, जिससे आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है।
पिंपल्स खत्म करने के लिए: इसमें एंटी-माइक्रोबिएल प्रोपर्टीज़ के साथ एल्कोहल और एसेंशियल ऑयल्स भी होते हैं,ये पिंपल्स वाले बैक्टिरिया को खत्म करने में असरदार होते हैं।
रैशेज़ और खुजली के लिए: ये आपको मच्छर के काटने से होने वाली खुजली या किसी तरह के रैशेज़ से आराम दिलाता है, इसके लिए हल्का माउथवॉश लें और प्रॉब्लम एरिया पर अप्लाई करें।