Relation Tips: इन बातों से करें पता की आपका पार्टनर आके साथ टाइम पास तो नही कर रहा, आइए जानें !
इंटरनेट डेस्क. यदि हम किसी के साथ लव रिलेशनशिप में होते हैं तो वह व्यक्ति हमारे लिए सबसे अहम हो जाता है। इसके बाद हमारी सारी एक्टिविटी और सोच उसी इंसान के आसपास घूमती है उस इंसान के साथ हम भविष्य के सपने देखने लगते हैं। लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि यह रिश्ता जितना आपके लिए महत्वपूर्ण है क्या आपके पार्टनर के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है। प्यार की कोई उम्र नहीं होती प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन यह एहसास आपको यदि युवावस्था में हो रहा है तो आप को सावधान होने की जरूरत है क्योंकि इस उम्र में लोगों में मैच्योरिटी की कमी होती है इसके कारण लोग सही फैसले नहीं ले पाते। इसलिए अपने प्यार को वक्त वक्त पर परखना बहुत जरूरी है। क्योंकि जिस इंसान को लेकर आप भविष्य के सपने देख रहे हैं कहीं वह आपके साथ टाइम पास तो नहीं कर रहा आइए इन बातों से करें इस बात का पता -
* आपके साथ क्वालिटी टाइम बिताने में आनाकानी करना :
आपका पार्टनर आपके साथ क्वालिटी टाइम बिताने में आनाकानी करता है या फिर आप के साथ ज्यादा देर तक रहना उसे पसंद नहीं हो तो आपको समझ जाना चाहिए कि उसकी नियत में कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर है जो कि एक इंसान जिस इंसान से बेपनाह मोहब्बत करता है उसके साथ वह समय जरूर बताना चाहता है हमेशा वह इस मौके की तलाश में रहता है कि कब उसे आपके साथ वक्त बिताने का मौका मिले। अगर ऐसा नहीं है और आपका पार्टनर आपके साथ रहने से हमेशा आनाकानी करता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि जिसको आप अपना जीवन साथी बनाने की सोच रहे हैं वह आपके साथ केवल टाइम पास कर रहा है।
* झगड़े होने पर कभी भी आगे से पहल नहीं करना :
इस बात को हम सभी अच्छी तरह जानते हैं हर रिश्ते में छोटे-मोटे झगड़े हो ना एक आम बात है लेकिन अगर कोई एक शख्स आगे बढ़ कर दूसरे को मनाने की कोशिश करता है और फिर मामला पहले की तरह सामान्य हो जाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह इंसान आपके इमो से बड़ा होता है इसलिए आप उसे पाने के लिए सभी चीजों को एक साइड कर देते हैं लेकिन अगर हर बार झगड़ा होने पर एक तरफ से ही मनाने की कोशिश की जाए तो व्यक्ति को समझ जाना चाहिए की उसका पाठक उसके साथ टाइम पास कर रहा है वह इंसान रिश्तों तो लेकर जरा भी एफर्ट नहीं लगा रहा।
* आपकी बातों को हमेशा इग्नोर करना :
एक रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए आपके पार्टनर की बात भले ही कितनी है गैर जरूरी क्यों ना हो आपको हमेशा उस पर ध्यान देना चाहिए। प्यार के लिए अटेंशन काफी जरूरी होता है यदि आप अपने पार्टनर की बातों की वैल्यू नहीं करते तो यह आपके रिश्ते के लिए बिल्कुल भी अच्छा है नहीं है। मुझे आपका पार्टनर बार-बार आपकी बातों को बार-बार नजरअंदाज करता है तो यह बात साफ होती है कि आपकी प्रॉब्लम में आपके पार्टनर को ज्यादा इंटरेस्ट नहीं है आप उसके लिए सिर्फ एक टाइम पास है।