Rekha Birthday: 64 साल की उम्र में भी साड़ी पहनकर इतनी खूबसूरत दिखती है रेखा
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
10 अक्टूबर 1954 को जन्मी रेखा ने 1966 में आई तेलुगु फिल्म Rangula Ratnam से चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत की थी। लेकिन किसी खा पता था कि वही रेख आज सभी के दिलो पर राज करेगी। अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांस की वजह से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली रेखा आज भी बॉलीवुड की शान है।
आग उन्होंने बॉलीवुड से दूरियां बना ली है लेकिन आज भी इवेंट हो या अवार्ड फंक्शन अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरते नज़र आ ही जाती है। रेखा काफी वक्त से लाइमलाइट से दूर हैं। हालांकि ये भी सच है कि रेखा सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम भाग लेती हैं।
रेखा की सदी लुक की बात करे तो सिल्क की साड़ी, बालों में गजरा, होठों पर लाल रंग की लिप्स्टिक और हाथ में पोटली कैरी कर रेखा जब निकलती हैं तो निगाहें थम जाती हैं। आजकल रेखा इसी लुक में ज्यादा देखी जाती हैं। 50 के दशक में केमिस्ट्री लेक्चरर से ऐक्टर बने जेमिनी गणेशन से प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली थी।लेकिन ये रिस्ता चला नहीं। रेखा का जीवन तमाम उतार चढावों से भरा रहा है।