Recipe Tips: बहुत ही स्वादिष्ट होती है मसाला चाय, बनाना है बहुत ही आसान
इंटरनेट डेस्क। बहुत से लोग दिन की शुरुआत चाय के साथ करते हैं। चाय से ही लोग अपने मेहमानों का स्वागत करते हैं। आज हम आपको मसाला चाय बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है।
जरूरी सामग्री:
दूध- चार कप
पानी- दो कप
छोटे टुकड़े दालचीनी- चार
चायपत्ती- चार टीस्पून
तेजपत्ता- दो
हरी इलायची- चार
लौंग- चार
सौंफ- दो टीस्पून
अदरक- दो इंच
काली मिर्च- आठ
- चीनी
बनाने का तरीका:
- सर्वप्रथम धीमी आंच पर पैन में पानी डालकर गर्म कर लें।
- अब इसमें इलायची, अदरक, लौंग, काली मिर्च, सौंफ, दालचीनी और तेजपत्ता डालकर इसे दो मिनट तक उबाल लें।
- अब इसमें चायपत्ती भी डाल दें।
- दो मिनट बाद इसमें दूध और चीनी मिलाकर पांच मिनट तक पका लें।
- अब आपकी मसाला चाय बनकर तैयार हो जाती है।
-इसका छानकर स्वाद ले सकते हैं।