इंटरनेट डेस्क। आज हम आपको मेयोनीज सेंडविच बनाने की आसान विधि बताने जा रहे हैं। इसे बनाकर आप वीकेंड पर अपने बच्चों का दिल खुश कर सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसे कई चीजों से बहुत ही स्वादिष्ट बनाया जा सकता है।

जरूरी सामग्री:
मेयोनेज- एक कप
हरी शिमला मिर्च- चार टेबलस्पून
लाल शिमला मिर्च - चार टेबलस्पून
गाजर - आधी
ब्रेड- दस स्लाइस
हरी चटनी- दस टीस्पून
मक्खन- छह टीस्पून
उबले स्वीट कॉर्न - चार टेबलस्पून
काली मिर्च - आधा टीस्पून
नमक- स्वादानुसार

इस विधि से कर लें तैयार:
-सर्वप्रथम बर्तन में मेयोनेज, हरी शिमला मिर्च, लाल शिमला मिर्च, गाजर, स्वीट कॉर्न, काली मिर्च और नमक डालकर मिश्रण तैयार कर लें।
-अब एक ब्रेड स्लाइस हरी चटनी लगाकर इस पर मेयोनेज मिश्रण को फैला दें।
-अब दूसरे ब्रेड स्लाइस पर हरी चटनी लगाकर इससे मेयोनेज वाले ब्रेड स्लाइस को कवर करें।
-तवे पर मक्खन गर्म कर टोस्ट को दोनों ओर से हल्का ब्राउन रंग का होने तक सेंक।
-इस प्रकार से मेयोनेज सैंडविच बन जाती है।

PC: lifeberrys

Related News