रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) ऐसा पर्व है, जिसका इंतजार हर भाई बहन को रहता है। ये एक खास त्यौहार हैं जो भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है। हर साल रक्षाबंधन का त्यौहार भारत में धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

रक्षाबंधन के दिन बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है वहीं भाई भी बहन के जीवन में आने वाली हर समस्या और परेशानी से लड़ने और उसके सामने ढाल बन कर खड़े रहने का वादा करता है।

इस त्यौहार को केवल हिन्दू ही नहीं, बल्कि अन्य धर्म के लोग जैसे कि सिख, जैन और ईसाई भी धूमधाम के साथ मनाते हैं।

इस बार राखी का त्यौहार 15 अगस्‍त, गुरुवार को मनाया जाएगा। 15 अगस्त के दिन चंद्र प्रधान श्रवण नक्षत्र में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन का संयोग उपस्थित है।

इस बार राखी बांधने का मुहूर्त भी काफी लंबा है और बहने अपने भाइयों को सुबह 05:49 बजे से लेकर शाम 6:01 बजे तक राखी बांध सकती है।

रक्षा बंधन पांचांग
रक्षा बंधन 2019- 15 अगस्त
रक्षा बंधन अनुष्ठान का समय- 05:53 से 17:58
अपराह्न मुहूर्त- 13:43 से 16:20
पूर्णिमा तिथि आरंभ- 15:45 (14 अगस्त)
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 17:58 (15 अगस्त)
भद्रा समाप्त- सूर्योदय से पहले

Related News