ईयररिंग्स में इस ट्रैंड की दीवानी है बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा
इंटरनेट डेस्क। इंडियन हो या वेस्टर्न ड्रेस अगर आप परफेक्ट लुक पाना चाहते है तो आप बेस्ट एक्सेसरीज का मदद ले सकते है, एक्सेसरीज में ईयर रिंग जो आपके सिंपल को ग्रेस फुल बनता है। बाकी कोई एक्सेसरीज पहनी हो या न लेकिन ईयररिंग्स पूरे चेहरे की पर्सनैलिटी को बदल कर रख देता हैं। बाकी फैशन की तरह ईयररिंग्स का ट्रैंड भी आए दिन बदलता रहता हैं।
फैशन में हर दिन कुछ न कुछ नया ऐड होता रहता है। इंडियन हो या वेस्टर्न पार्टी या फंक्शन पर लड़कियां ओवरसाइज ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं लेकिन इन दिनों बॉलीवुड दीवाज में हैंगिंग ईयररिंग्स का क्रेज देखा जा रहा हैं।
हाल ही में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने एक इवेंट के दौरान अपनी सिल्वर ड्रैस के साथ मैचिंग शंख स्टाइल हैंगिंग ईयररिंग्स पहनें, जो उन्हें काफी खूबसूरत लुक दे रहे थे। अधिकतर लड़कियां हैगिंग ईयररिंग्स इस वजह से नहीं पहनती क्योंकि इससे कान छेद ढीले पड़ जाते हैं।
अगर आप भी यहीं सोच कर इस तरह के ईयररिंग्स नहीं पहन पाती तो आपको बता दें कि मार्कीट में लाइट वेट हैगिंग ईयररिंग्स आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। आज हम आपको कुछ हैगिंग ईयररिंग्स के डिजाइन्स दिखाएंगे, जिनसे आप भी स्टाइलिश टिप्स लेकर अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती है।