दरभंगा : बिहार के दरभंगा में छात्रों के एडमिट कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीरें छापने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इससे पहले एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने नोटिस जारी कर जांच के आदेश दिए थे.

दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से संबद्ध मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के कॉलेजों में बीए पार्ट III के छात्रों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. इन कॉलेजों का मुख्यालय दरभंगा में है। जब छात्रों ने ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड किए, तो उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, एमएस धोनी और राज्यपाल की तस्वीरें देखीं और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए दोनों छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि, दोनों छात्रों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा से इनकार नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ मुश्ताक अहमद ने इसकी पुष्टि की।

मुश्ताक अहमद ने कहा कि देश में सम्मानित पदों पर आसीन व्यक्तियों की तस्वीरों से छेड़छाड़ एक बड़ा अपराध है. फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अब पुलिस की जांच में सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने विश्वविद्यालय का बचाव करते हुए कहा कि छात्र स्वयं अपने फॉर्म ऑनलाइन भरते हैं। ऐसे में विवि की ओर से ऐसी गलती की कोई संभावना नहीं है। साथ ही उन्होंने छात्रों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर किसी से ऐसी गलती किसी भी हाल में हुई तो छात्र ने यूनिवर्सिटी से शिकायत नहीं की और वायरल कर दिया. ऐसे में छात्रों के मन में सवाल उठता है. छात्र की इस तरह की हरकतों ने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को भी धूमिल किया है। बता दें कि इससे पहले भी बिहार में एडमिट कार्ड पर बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी और सनी लियोन का नाम छपा हुआ था. मुजफ्फरपुर में छात्रों के माता-पिता के नाम के आगे इन दोनों सितारों के नाम छपवाए गए थे.

Related News