इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से केन्द्र सरकार की ओर से किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है। अभी तक योजना की 16 किस्ते जारी हो चुकी हैं। योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को केन्द्र सरकार ने जारी की थी।

अब किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है। बहुत से लोगों को मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या दूसरों की जमीन पर खेती करने वाले किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकते हैं। आज हम आपको इस संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं।

आपको बात दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है, जिनके नाम पर जमीन है। इसके अलावा कोई भी किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता हैं। अन्य किसानों को इस योजना के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए।

PC: Zee news

Related News