पालतू बंदर ने मालकिन के मोबाइल से किया ऐसा सामान का ऑर्डर, video देख हैरान रह जायेंगे आप
पालतू जानवर कितने समझदार और चालाक हो जाते है इसका सबसे बड़ा उदहारण है चीन की ये कहानी , हाल में चीन में एक चालाक बंदर ने मालिक के मोबाइल से किराने का सामान ऑर्डर किया जैसे ही उन्होंने मोबाइल देखा तो वो हैरान रह गईं। CCTV फुटेज देखने के बाद उन्हें पता चला कि पालतू बंदर ने मोबाइल के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर किया है।
चीन के चांग्जोउ के यानचेंग वाइल्ड एनिमल वर्ल्ड में काम करने वाली मेंगमेंग उस वक्त हैरान रह गईं जब उन्होंने अपने अकाउंट पर एक ऑर्डर फ्लैश होते देखा जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि उनके पालतू बंदर ने मोबाइल उठाकर ऑर्डर किया था।
मेंगमेंग ने बताया कि वह अक्सर किराने का सामान ऑनलाइन ऑर्डर करती हैं., बंदर ने ऑर्डर करना सीख लिया और नकल करने के चक्कर में उसने ऑर्डर कर दिया।