सिम्पल लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है करिश्मा कपूर का ये लुक, डाले एक नजर
Third party image reference
करिश्मा कपूर अपने समय की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक रही है। उन्होंने अपने कैरियर के दौरान कई हिट फिल्में दी है और कई बड़े अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है। हालांकि वो काफी समय से फिल्मी दुनिया से गायब है लेकिन उसके बाद भी वो लाइमलाइट में बनी हुई है।
Third party image reference
अभी हाल ही में अभिेनेत्री डिजाइनर श्रुति संचेती का स्टाईलिश क्रिएशन पहने हुए नजर आई। बता दे कि उन्होने इस ड्रेस को पहनकर फ्लैगशिप स्टोर का उद्घाटन में पहना था। हालांकि यह एक सिंपल सी ड्रेस थी जिसके नीचे प्लाजों था और उसी कलर और पैटर्न का टॉप था जिसमें सामने की तरफ टैसल लगें हुए थे। इस डे्रस की स्लीव फूल थी।
Third party image reference
करिश्मा कपूर ने इस डे्रस के साथ अपने बालों को बन बनाकर बाकी के बालों को खुला रखा था। इसके साथ ही उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से आईमेक किया हुआ था। अभिनेत्री ने डे्रस के साथ ट्रांसपेरेंट सेंडल पहना था।
Third party image reference
इसके अलावा अभिनेत्री हाल ही में लैक्मे फैशन विक के लिए रैंप वॉक करती हुई नजर आई। रैंप वॉक के दौरान वो ब्लैक कलर की साड़ी में नजर आई जिसमें वो बहुत ही प्यारी लग रही थी।