समर लुक को बेहद खास बनाती है पीकॉक ड्रेस, दिखेंगे बेहद खूबसूरत
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में ज्यादातर लड़कियां अपने स्टाइल स्टेटमेंट को बरकरार रखना चाहती है जिससे वह हर मौके पर खूबसूरत नजर आ सके ऐसे में मार्केट में हर रोज लड़कियों के लिए कुछ खास आ ही जाता है जिन्हे वह कैरी करके बेहद स्टाइलिश नजर आती है तो कई आउटफिट ऐसे होते है जिनका फैशन कभी नहीं जाता है वैसे कई लड़कियां हर दिन नए फैशन की तरफ भागती नजर आती है
सभी लड़कियों को इस तरह का आउटफिट पहनना बेहद पसंद होता है जो उनके लुक को यूनिक बनाने में मदद करें ऐसे में इस समय में कई लड़कियां पीकॉक डे्रस बेहद पसंद कर रही है जिनका ट्रेंड भी इन दिनों बहुत देखा जा रहा है ऐसे में अगर आप भी स्टाइलिश में रहना पसंद करती है और आपने अभी तक अपने वार्डरोब में पीकॉक ड्रेसेस को शामिल नहीं की है तो अब से इन्हे कैरी करना शुरू कर दें क्योंकि इस तरह का आउटफिट किसी भी खास मौके पर आपके लुक को यूनिक बनाने में मदद करती है
ये ड्रेस पहनने में बहुत ही खूबसूरत लुक देती है तो वहीं इमें आपकों कई तरह की लेटेस्ट डिजाइन भी आसानी से मिल जाएगी कैजुअल लुक के लिए आप अपनी पीकॉक स्कर्ट के साथ मैच करता हुआ क्रॉप टॉप कैरी कर सकते है जिसे आप किसी भी आउटिंग के दौरान कैरी कर सकती हैं इन दिनों मार्केट में पीकॉक कलर वाली साडिय़ों भी आने लगी है ् इन साडिय़ों के पल्लू में पीकॉक वर्क किया जाता है जो आपके लुक को फैशनेबल बना देगी
अगर आप शिफ ॉन की साड़ी पहनना बेहद पसंद करती है तो आपकों बतादें की इस साड़ी के पल्लू में पीकॉक वर्क किया हो तो इससे बहुत खूबसूरत लुक मिलेगा इसके अलावा आप चाहे तो प्लेन साड़ी के साथ पीकॉक एम्ब्रॉयडेड ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं जो भी मार्केट मेें आपकों उपलब्ध हो जाएंगे स्टाइलिश ब्लाउज के बैक और स्लीव्स पर एम्ब्रॉयडेड वर्क, प्रिंटेड और सिक्विन वर्क बहुत ही खूबसूरत लगता हैं जो आपके लुक को थोड़ा हॉट बनाने में भ्ीा मदद करते है