इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक्टिंग के साथ स्टाइलिश ड्रैसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती है। वैसे भी कोई इवेंट हो या फंक्शन करीना हमेशा से डिफरेंट लुक में नज़र आती है ,वैसे करीना कपूर अपने एयरपोर्ट लुक हमेशा ही बेहद स्टाइलिश और क्लासी होता है।

वह ज्यादा कैजुअल लुक में ही नजर आती हैं। हाल में ही करीना दिल्ली में एक इवेंट अटेंड करने पहुंची। इस दौरान वह स्टनिंग लुक में नजर आईं।

हाल ही में करीना की एक एक फोटो सामने आईं जिसमें उनका गॉर्जियस लुक देखने को मिला। करीना ने रोज पिंक कलर्ड सिल्क शिफॉन गाउन पहना, जोकि डिजाइनर स्वप्निल शिंदे द्वारा डिजाइन किया गया था। इसी के साथ करीना ने खूबसूरत नेकपीस पहना और सेंटर-पार्टिंग पोनीटेल किया, जिसमें करीना का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा था।

आपको बता दें कि करीना की ये फोटो डिजाइनर स्वप्निल शिंदे ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की। यहां करीना का लुक देख लोग खुब इम्प्रैस हो रहे हैं। अगर आप भी बेबो के ड्रैसिंग स्टाइल को फॉलो करती है तो इनके इस लुक से भी टिप्स ले सकती हैं। करीना का यह गाउन कॉकटेल पार्टी या वैडिंग फंक्शन के लिए बैस्ट आप्शन हैं।

Related News