ट्रेडिशनल आउटफिट में रैंप पर जलवा बिखेरती दिखीं माँ बेटी की ये जोड़ी
Third party image reference
लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2018 पांच दिन चलने वाला यह फैशन शो मुंबई स्थित सेंट रेजिस होटल में आयोजित किया गया। फैशन शो में डिजाइनर्स के द्वारा अपनी अपनी कलैक्शन पेश की। फैशन शो के आखिरी दिन कई स्टार्स रैंप पर उतरें। इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और ईशा देओल ने भी रैंप वॉक की । उन्होंने फैशन डिजाइनर संजुक्ता दत्ता के कलैक्शन को पेश किया।
Third party image reference
मां-बेटी की जोड़ी ट्रैडिशन आउटफिट में नजर आई। जहां हेमा मालिनी ने ब्लू-यैलो और रेड सिल्क साड़ी में रैंप पर चार-चांद बिखरे नजर आई। वहीं ईशा का गुजराती स्टाइल रैंप पर दिखी दिया। ईशा ने व्हाइट पिंक कलर के सिल्क लंहगे में पिंक ब्लाउज पहन रखा था। इस पूरे आउटफिट में बेहद खुबसूरत नजर आ रही थी।
Third party image reference
ईशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लेक फैशन विक की तस्वीर भी पोस्ट की है। माँ और बेटी की ये ट्रेडिशनल लुक देख कर सच में आप यही कहेंगी कि दोनों साथ में कितने खूबसूरत दिख रहे है।