हिंदू धर्म के मुताबिक, सोमवार का दिन भगवान शिव का माना जाता है। मान्यता है कि अपने भक्तों पर अतिशीघ्र प्रसन्न होने वाले भोलेनाथ की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं तथा क्लेश मिटते हैं। सोमवार के दिन मंदिर जाकर सच्चे मन से शिवलिंग की पूजा करने पर महादेव अति प्रसन्न होते हैं।

भगवान शिव की पूजा से जुड़ी यह मान्यताएं

- शिवलिंग पर शक्कर चढ़ाने से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।

- भोलेनाथ पर घी अर्पित करने से शक्ति बढ़ती है।

-शहद चढ़ाने से वाणी में मिठास आती है।

- भगवान शिव को दूध अर्पित करने पर उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।

- केसर अर्पित करने से सौम्यता प्राप्त होती है।

- भांग चढ़ाने से बुराइयां और विकार दूर होते हैं।

नौकरी की समस्या दूर करने के लिए करें यह उपाय

नौकरी को लेकर अगर आप अक्सर तनाव में रहते है, तो यह छोटा सा उपाय आपकी सारी मुश्किलें खत्म कर देगा। जब आप इंटरव्यू देने जाएं तो सबसे पहले घर से कुछ मीठा खाकर ही जाएं। सोमवार के दिन व्रत रखें और भगवान शिव को कच्चा दूध व बिना टूटा चावल चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने पर नौकरी से जुड़ी हर समस्या दूर होती है।

Related News