Third party image reference

शादी हर लड़की के जीवन का एक बहुत ही खास पल होता है। और शादी के दिन हर लड़की खास दिखना चाहती है। शादी की तैयारी के लिए हम काफी समय पहले से लंहगों के कलर के साथ-साथ ज्वैलरी, मेकअप यहां तक कि हेयरस्टाइल के यूनिक डिजाइन की तलाश करते है। लेकिन आज हम हेयर स्टाइल की बात करेंगे पहले जमाने में हेयरस्टाइल एक बन बना दिया जाता था। जिसमें चुनरी नीचे न गिरे। लेकिन आज के समय में हेयरस्टाइल का भी ट्रेंड तेजी से बदल रहा है। इन दिनों 'फ्लावर बन' का ट्रेड तेजी से बढ़ रहा है।

Third party image reference

अगर आप भी चाहती है कि आप अपनी शादी में कुछ अलग लगें तो ट्राई करें ये हेयर स्टाइल। जो कि आपको बना देगी सबसे जुदा। आपको याद है कि अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में हेयरस्टाइल में गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया था। जी हां वहीं स्टाइल इन दिनों काफी ट्रेंड में है।

Third party image reference

अगर आप चाहती है कि पूरी बन में न होकर सिर्फ बन के चारों और ही फ्लावर है, तो वह भी आप ट्राई कर सकती है। फ्रेश फ्लावर का इस्तेमाल करके आप इसमें बिल्कुल परफेक्ट लगेगी।

Related News