आजकल लड़कियों को खूब पसंद आ रहे है, ऐसे स्टाइलिश ट्रेडीशनल ऑउटफिट
Third party image reference
अगर किसी वैडिंग फंक्शन है तो सबसे पहले हमें ट्रैडीशनल ऑउटफिल का ख्याल आता है और उसमे भी लहंगे या साड़ी की ऑप्शन बेस्ट लगता है। मगर इन दिनों ट्रैडीशनल वियर में भी काफी तरह की डिजाइनर आउटफिट्स देखने को मिल रही हैं जिसमें शरारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। शरारा ऐसे ऑउटफिट में से है जो आपको सूट के साथ साथ लहंगा का भी खूबसूरत टच देता है।
Third party image reference
कैजुअली हो या फिर वैडिंग, शरारा सूट बॉलीवुड दीवाज की पहली पसंद बन रहा है। अगर आप भी प्लाजो, लहंगा या फिर साड़ी पहनकर बोर हो चुकी है तो इस बार वैडिंग फंक्शन पर शरारा सूट ट्राई करें क्योंकि यह आपको ट्रैंडी के साथ-साथ कंफर्टेबल लुक भी देगा।
Third party image reference
बॉलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रैस के कुछ लेटेस्ट शरारा सूट जो वैडिंग सीजन के लिए परफैक्ट है। अगर आप रॉयल लोक पाना चाहते है तो यैलो बनारसी फैब्रिक वाले शरारा के साथ करीना ने मजेंटा कलर का दुपट्टा कैरी किया।
Third party image reference