आजकल गर्ल्स के बीच जींस से भी ज्यादा डमांड में है प्रिंटेड लैगिंग्स
Third party image reference
Third party image reference
गर्ल्स का कंफर्ट बॉटम वियर लैगिंग्स का स्टाइल बहुत ही चेंज हो गया है अब प्लेन की जगह प्रिंटेड लेगिंग्स गर्ल्स को लुभा रहे हैं। इनकी खासियत यह है कि इन्हें केजुअल और फॉर्मल दोनों आउटफिटस के साथ मैच कर पहना जा सकता है। जींस के अनुसार लैगिंग्स बहुत ही कम्फर्ट होता है और अब लैगिंग्स को डिफरेंट डिफरेंट टॉप्स के साथ वियर कर ग्लैमरस लुक पा सकते है।
Third party image reference
जिम के लिए ऐसे आउटफिट पहनने चाहिए जो कंफर्टेबल होने के साथ-साथ कूल और स्टाइलिश लुक भी दें। प्रिंटेड लैगिंग्स इसके लिए परफेक्ट वियर साबित हो रहे हैं। प्लेन टॉप हो या टीशर्ट इन्हें हर एक के साथ टीमअप कर ट्रेंडी लुक पाया जा सकता है।
Third party image reference
कैजुअल लुक के अलावा इन्हें ऑफिस वियर के तौर पर भी कैरी किया जा रहा है। फ्लोरल, जियोमेट्रिक जैसे प्रिंट्स ऑफिस के लिए बेस्ट रहेंगे। कैजुअल के लिए जहां बोल्ड प्रिंट पहनें। शर्ट, कुर्ती हर एक के साथ ये जंचेंगे।