हाथ ही नहीं, अब पैरों के लिए भी चूज करें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइंस
इन दिनों शादी-विवाह का सिलसिला शुरू हो चूका है। ट्रैडीशनल शादियों की बात करे तो इस दौरान बहुत से रस्म निभाई जाती है। शादी में मेहँदी की रस्म का बहुत ही महत्वपूर्ण है। शादी एक दिन पहले दूल्हा और दुल्हन को मेहंदी लगाई जाती हैं । वैसे बहुत पुराने जमाने की बात की जाएं तो शगुन के तौर पर हाथों-पैरों पर मेंहदी का टिका लगा दिया जाता था लेकिन इन दिनों डिजाइनर मेहंदी लगाने का फैशन आ गया।
आज हैं बात करेंगे पैरों की बेस्ट मेहंदी डिजाइन की तो आजकल की दुल्हन भारी-भरकम मेहंदी डिजाइन्स चूज करती हैं, लेकिन बहुत सी लड़कियां लाइट डिजाइन्स चूज करती हैं जैसे कि एंक्लेट्स स्टाइल मेहंदी।
पैरों पर आप अरेबियन, पोर्ट्रेट या मोटिफ हर तरह के मेहंदी का डिजाइन बनवा सकती हैं जो काफी खूबसूरत भी लगते हैं। आजकल इस तरह के मेहंदी डिजाइन दुल्हनों के लिए बेस्ट है, इस डिजाइन को सिर्फ दुल्हन ही नहीं उनकी बहनें भी अपने पैरों में सजा सकती हैं।