ब्राइडल ऑउटफिट की बात आती है तो बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी के लिए ज्यादातर सब्‍यसाची दुआर डिजाइन किये हुए आउटफिट पहनना ही पसंद करते है। बात करें दीपिका की तो सिर्फ उन्होंने ही नहीं बॉलीवुड की ऐसी बहुत एक्‍ट्रेसेज है जिन्‍होंने अपने ब्राइडल लुक के लिए सब्‍यसाची के आउटफिट को चुना हैं। दीपिका ने अपनी दोनों शादी में सब्यसाची की डिजाइनर आउटफिट्स पहनी, वहीं उन्होंने ज्वेलरी भी इसी डिजाइनर की हुई चुनी।

अनुष्का शर्मा : शादी में अनुष्का पैस्टल बेबी पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं थी जिसे डिजाइनर सब्‍यसाची ने किया था। इतना ही नहीं, बल्कि अनुष्का ने तो अपनी सगाई से लेकर संगीत, रिसेप्‍शन पार्टी तक के लिए इसी डिजाइनर का आउटफिट्स चुना था।

बिपाशा बसु: बिपाशा बसु अपनी शादी में परफेक्‍ट बंगाली दुल्‍हन लग रही थीं। उन्‍होंने सब्‍यसाची का डिजायन किया रेड एंड गोल्डन लहंगा पहना जिसे के साथ उन्होंने मीनाकारी पर्ल ज्वेलरी कैरी की, जिसमें बिपाशा काफी खूबसूरत लग रही थी।

सोहा अली खान: सोहा अली खान ने शादी में पैस्टल ऑरेंज व डस्टर लहंगा पहना था जिसे सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया था। लहंगे से साथ सोहा ने हैवी ज्वेलरी कैरी थी।

Related News