पार्टनर के साथ नहीं है खुश प्रॉब्लम है शीघ्रपतन की, तो ऐसे पाए छुटकारा
इंटरनेट डेस्क: आजकल के इस बदलते और भागदोड़ भरी लाइफस्टाइल में अक्सर ज्यादातर पुरुष अपनी सेहत का खास ख्याल नहीं रख पाते है जिसकी वजह से उन्हे सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्या होने लगती है पुरुषों में शरीरक संबंधी समस्या उम्र के साथ बढऩे लगती है पर गलत खानपान, गलत लाइफस्टाइल, ध्रूमपान, शराब आदि नशे की वजह से ये समस्या उम्र से पहले ही आने लगती है उन्ही में से एक है युवाओं में वीर्य यानि स्पर्म का जल्दी गिर जाना जो एक बहुत बड़ी समस्याओं में से एक है
हर कोई चाहता है की वह पारिवारिक सूख जीवन जीए पर इस तरह की समस्या आने पर उन्हे वह सुख नहीं मिल पाता है जैसा वो चाहते है इसका मुख्य कारण और भी है जैसे- गन्दी फिल्मों के आदि, बुक्स और ज्यादातर समय टेंशन में रहना इसके कारण कुछ युवा अंदर से कमजोर होने लगते है साथ ही इस तरह की समस्याओं से परेशान भी होने लगते है इसलिए आज हम आपकों कुछ ऐसे उपाए बताएंगे जिनकी मदद से आप शीघ्रपतन की समस्या से छुटकारा पा सकते है आइए जानते है
सबसे पहले हम बात करेंगे अश्वगंधा की जो पुरुषों की सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है पर जरूरत से ज्याद इसका इस्तेमाल आपकी सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है ऐसे में आप 50 ग्राम अश्वगंधा, 50 ग्राम नागकेसर और अजवायन को मिक्स करें अब इसे पीस ले इसके बाद इसे किसी साफ कपड़े से छानकर कांच की बोतल में रखें इसके बाद इस चूर्ण को हल्के गर्म दूध में आधी चम्मच मिलाकर सुबह के समय में सेवन करें जिससे वीर्य संबंंधी समस्या कम होती है
इसी तरह आप बबूल के पत्ते, छाल, फल, गोंद और फूल को बराबर मात्रा में लेकर अच्छे से सुखने के लिए छोड़ दें उसके बाद इसे पीसें अब आप इन्हे किसी कपड़े से छान लें इसके बाद किसी शीशी में भरकर रखें आपकों बतादें की बबूल के बने इस चूर्ण का सेवन सुबह और शाम को पानी के साथ एक.एक चम्मच लेना चाहिए जिससे भी ये समस्या काफी हद कम होन लगती है अश्वगंधा 100 ग्राम, मुलहठी 50 ग्राम और शतावर 200 ग्राम इन सभी को मिलाएं और पीसकर चूर्ण बनाएं और साफ कपड़े से छानकर कांच की शीशी में भरें आपकों बतादे की मुलहठी से बने इस चूर्ण को रोज सुबह.शाम आधा चम्म्च मीठे दूध के साथ सेवन करें जिससे आपकों फायदा मिलेगाइसी तरह आप अजवायन का भी इस्तेमाल कर सकते है आप आधा चम्मच पिसी हुई अजवायन लें और बारीक मिश्री को मिला लें अब आप सुबह. शाम गुनगुने दूध के साथ इसका सेवन करें जिससे रात के समय होने वाली समस्य से छुटकारा मिलेगा