शादी के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत हो गई है नीता अंबानी की बेटी ईशा
अम्बानी पारी की बेटी ईशा अंबानी पीरामल हमेशा अपने नए लुक्स के लिए लाइमलाइट बटोरटी रहती हैं। वैसे मौका कोई भी हो उनका ट्रेडिशनल लुक लोगों को ज्यादा ही पसंद आ रहा है। फैंस उनके ट्रेडिशनल दीवाने हो रहे है कि ईशा की फोटोज इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई है। आइए आपको भी उनके ट्रेडिशनल लुक की एक खास झलक दिखातें है।
ईशा ने अबू जानी और संदीप खोसला की ब्लश पिंक एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा वियर किया है।
वहीं ईशा ने एक शिमरी और डिजाइनर साड़ी पहनी है। इस साड़ी में सबसे आकर्षक उनकी बेल्ट लग रही है।
ईशा ने अनामिका खन्ना की जंप-सूट स्टाइल साड़ी वियर की है। क्रीम पर गोल्डन और अन्य कलर का काम किया हुआ है।