Coronavirus से जुड़ी राहत की खबर, सिर्फ एक दिन में 3% घट गई संक्रमण दर
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार (11 जनवरी) को जारी आंकड़ों में कहा गया है कि भारत में पिछले 24 घंटों में 1,68,063 ताजा कोविड -19 मामले दर्ज किए हैं। देश का सक्रिय कोरोनावायरस केसोलेड अब 8,21,446 हो गया है।
भारत में भी COVID-19 के कारण 277 ताजा मौतें हुईं और देश में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4,84,213 हो गई है। हालांकि 69 हजार 959 मरीज रिकवर (Recover) भी हुए।
एक दिन में इतने घट गए कोरोना के मामले
सोमवार को भारत में कोविड-19 के 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के मामलों की तुलना में ये संख्या लगभग 11 हजार ज्यादा है।
भारत में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट लगभग 3 फीसदी घटकर 10.64 फीसदी हो गया है। सोमवार को कोरोना की संक्रमण दर देश में 13.29 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई थी. इसके अलावा भारत में ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 4 हजार 461 हो गया है.