नीम का इस्‍तेमाल कई तरह की आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता है, नीम का तेल कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इसकी पत्तियां, दातून आदि काफी उपयोगी हैं। लेकिन आज हम बात करेंगे नीम के तेल के बारे में जो बहुत ही फायदेमंद है।

1. नीम का तेल जुओं और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है, अगर आप सिर में होने वाली जुओं से परेशान हैं, तो इसके लिए आप अपने सिर पर नीम का तेल लगा सकते हैं, इसे कुछ घंटे लगा रहने दें या रात को लगा कर सो जाएं और सुबह को सिर धो लें। आपके सिर में हुई जुएं मर जाएंगी, इसी तरह अगर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्‍या है, तो भी नीम का तेल आपको राहत दिलाएगा।

2. युवाओं में पिंपल्स की समस्या होना आम बात है, लेकिन इनका चेहरे पर होना चेहरे की सुंदरता को कम करता है, इसके लिए आप नीम का तेल इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

3. नीम का तेल मच्‍छरों को दूर रखने में भी मददगार होता है, अगर आप भी मच्‍छरों से परेशान हैं, तो नीम का तेल अच्‍छा उपाय है। पानी में नीम तेल की कुछ बूंदे डाल कर फर्श पर पोछा लगा दें या फिर नीम के तेल को पानी में मिला कर इसको घर में छिड़क दें, मच्‍छर भाग जाएंगे।

Related News